शिक्षा में मानव पूंजी परिवर्तन के लिए संधारणीय कार्रवाई (साथ) परियोजना

नीति आयोग ने शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव शुरू करने के लिए झारखंड, ओडिशा और मध्य प्रदेश राज्यों के साथ 2017 में शिक्षा में मानव पूंजी परिवर्तन के लिए संधारणीय कार्रवाई (साथ) परियोजना शुरू की।

विद्यांजलि

  • समुदाय/स्वयंसेवक प्रबंधन कार्यक्रम के माध्यम से सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों को जोड़ने के लिए, सरकार ने दिनांक 7 सितंबर, 2021 को विद्यांजलि प्रारम्भ किया है।
  • विद्यांजलि पोर्टल समुदाय/स्वयंसेवकों को अपने ज्ञान को साझा करने के लिए अपनी पसंद के स्कूलों से वार्तालाप करने और प्रत्यक्ष जुड़ने में सक्षम बनाता है और कौशल के साथ-साथ संपत्ति/सामग्री/ उपकरण के रूप में योगदान करते हैं।

परियोजना का मुख्य उद्देश्यः इस क्षेत्र के लिए तीन भावी रोल मोडल राज्यों की पहचान एवं निर्माण करना है।

  • इस परियोजना के तहत, सभी छात्रों के लिए ग्रेड स्तरीय दक्षता हासिल करने से जुड़ी अड़चनों की पहचान करने के लिए सभी तीन राज्यों में प्रणाली व्यापी विश्लेषण तैयार करना।