नीति आयोग ने शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव शुरू करने के लिए झारखंड, ओडिशा और मध्य प्रदेश राज्यों के साथ 2017 में शिक्षा में मानव पूंजी परिवर्तन के लिए संधारणीय कार्रवाई (साथ) परियोजना शुरू की।
विद्यांजलि
|
परियोजना का मुख्य उद्देश्यः इस क्षेत्र के लिए तीन भावी रोल मोडल राज्यों की पहचान एवं निर्माण करना है।