निष्ठा कार्यक्रम

राष्ट्रीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से प्राथमिक स्तर पर सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने के लिए एक राष्ट्रीय मिशन निष्ठा (NISHTHA - National Initiati:e for School Heads' and Teachers' Holistic Ad:ancement) को 21 अगस्त, 2019 को शुरू किया गया।

कार्यक्रम का उद्देश्यः इस एकीकृत कार्यक्रम का उद्देश्य लगभग 42 लाख शिक्षकों और स्कूलों के प्रमुखों, SCERTs और DIETs के संकाय सदस्यों और ब्लॉक संसाधन समन्वयकों और क्लस्टर संसाधन समन्वयकों का निर्माण करना है।

उन्नत भारत अभियान

ग्रामीण जिलों में उच्च-शिक्षा को बढावा देने के लिए, ग्रामीण स्थानीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उन्नत भारत अभियान योजना शुरू की गई।

उद्देश्यः प्रतिष्ठित उच्च शिक्षण संस्थानों (केंद्रीय तथा राज्य; सार्वजनिक तथा निजी) को ग्रामीण क्षेत्रों में समझने और काम करने के लिए जोड़ना है।