प्रधानमंत्री युवा, आगामी और बहुमुखी लेखक योजना

शिक्षा मंत्रालय के अधीन नेशनल बुक ट्रस्ट ने प्रधानमंत्री युवा (YU:A) योजना के तहत 75 लेखकों के चयन की घोषणा की है।

  • YU:A, भारत /75 परियोजना (आजादी का अमृत महोत्सव) का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य विस्मृत नायकों, स्वतंत्रता सेनानियों आदि जैसे विषयों पर लेखकों की युवा पीढ़ी के दृष्टिकोण को सामने लाना है। इसका उद्देश्य 30 वर्ष से कम आयु के 75 इच्छुक लेखकों को प्रशिक्षित करना है, जो स्वयं को अभिव्यक्त करने तथा भारत और इसकी संस्कृति एवं साहित्य को विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं।
  • मेंटरशिप योजना के तहत छह महीने की अवधि के लिए प्रत्येक लेखक को 50,000 रुपये प्रति माह की समेकित छात्रवृत्ति का भुगतान किया जाएगा।