पढ़ों परदेश

इस योजना का उद्देश्य छः अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों से संबंधित मेधावी छात्रों को विदेश में अध्ययन के लिए शैक्षिक ऋणों पर ब्याज सहायता प्रदान करना है।

  • यह योजना विदेश में उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर प्रदान करती है और उनकी रोजगार क्षमता में वृद्धि करती है। यह केन्द्र की योजना है जिसके अधीन स्नातकोत्तर और एम-फिल/पीएच-डी स्तरों पर विदेश में अनुमोदित कोर्स करने के लिए छात्र द्वारा विदेश में अध्ययन हेतु लिए गए शैक्षिक ऋण पर ऋणस्थगन अवधि के लिए देय ब्याज पर ब्याज सहायता प्रदान की जाती है।
  • इस योजना के अंतर्गत ब्याज सहायता पात्र छात्रों को केवल एक बार या तो स्नातकोत्तर, एम-फिल या पीएच-डी स्तर पर ही उपलब्ध है। यह योजना अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय और केनरा बैंक के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन के अनुसार नोडल बैंक अर्थात् केनरा बैंक के माध्यम से कार्यान्वित की जाती है।