प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम

प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम (पीएमजेवीके) जिसे पूर्व में बहु-क्षेत्रीय विकास कार्यक्रम (एमएसडीपी) के रूप में जाना जाता था, नीति आयोग द्वारा राष्ट्रीय विकास एजेंडा के अंतर्गत अति महत्वपूर्ण योजना के रूप में पहचानी गई केंद्र प्रायोजित योजना है। योजना का उद्देश्यः अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में रह रहे लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए सामाजिक-आर्थिक अवसंरचना और बुनियादी सुविधाएं विकसित करने और राष्ट्रीय औसत की तुलना में असंतुलनों को कम करने के उद्देश्य से कार्यान्वित की जा रही है।