सीखो और कमाओं

अल्पसंख्यक मंत्रालय ने वर्ष 2013 में अल्पसंख्यकों के लिए ‘‘सीखो और कमाओ’’ (स्मंतद- म्ंतद) नामक प्लेसमेंट से जुड़ी एक कौशल विकास योजना की शुरुआत की है।

उद्देश्यः अल्पसंख्यक युवाओं की योग्यता, मौजूदा आर्थिक रूझानों एवं बाजार की क्षमता के आधार पर विभिन्न आधुनिक/पारंपरिक व्यवसायों में उनके कौशलों का उन्नयन करना है, जिससे उन्हें उचित रोजगार मिल सके अथवा वे स्व-रोजगार के लिए उपयुक्त रूप से कुशल हो सकें।