औद्योगिक नीति और संवर्धन विभाग ने राज्यों की रैंकिंग तैयार करने के लिए फरवरी 2018 में राज्य स्टार्टअप रैंकिंग फ्रेमवर्क लॉन्च किया था जिसका दूसरा संस्करण राज्यों की स्टार्टअप रैंकिंग 2019 के नाम से 2020 में जारी किया गया था।
इसका उदेश्य राज्यों और संघ शासित क्षेत्रों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने और स्टार्टअप पारितंत्र के सन्दर्भ में सक्रियता से कार्य करना है। रैंकिंग प्रक्रिया में एकरूपता स्थापित करने और मानकीकरण सुनिश्चित करने के लिए, राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को दो समूहों में विभाजित किया गया है।
दिल्ली को छोड़कर सभी संघ शासित क्षेत्र और असम को छोड़कर पूर्वोत्तर के सभी राज्य श्रेणी वाई (Category 'Y') में रखे गए हैं। वहीं अन्य राज्यों तथा संघ शासित क्षेत्र दिल्ली को श्रेणी एक्स (Category 'X') में रखा गया है।
रैंकिंग के उद्देश्य से राज्यों को 5 श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया हैः 1. सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला (Best Performers), 2. उत्तम प्रदर्शन (Top Performers), 3. अग्रणी (Leaders), 4. आकांक्षी अग्रणी (Aspiring Leaders) और 5. उभरता हुआ स्टार्टअप पारितंत्र (Emerging Startup Ecosystems)।