यह सूचकांक नीति आयोग प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान के साथ मिलकर जारी करता है। निर्यात तैयारी सूचकांक (ईपीआई) में 4 स्तंभ तथा 11 उप-स्तंभ शामिल हैं-
चार स्तम्भों में नीति, व्यवसाय पारितंत्र (Business Ecosystem), निर्यात पारितंत्र तथा निर्यात निष्पादन को शामिल किया गया है।
11 उप-स्तंभों में निर्यात संवर्धन नीति, संस्थागत संरचना, व्यवसाय वातावरण, अवसंरचना, परिवहन संपर्क, वित्त की सुविधा, निर्यात अवसंरचना, व्यापार सहायता, अनुसंधान एवं विकास अवसंरचना, निर्यात विविधीकरण और विकास अनुकूलन शामिल हैं।
इस सूचकांक का उद्देश्य भारतीय राज्यों की निर्यात तैयारी और निष्पादन की जांच करने के लिए चुनौतियों और अवसरों की पहचान करना, सरकारी नीतियों की प्रभावोत्पादकता को
बढ़ाना और एक सुविधाजनक नियामकीय संरचना को प्रोत्साहित करना है।