निर्यात तैयारी सूचकांक

यह सूचकांक नीति आयोग प्रतिस्पर्धात्मकता संस्थान के साथ मिलकर जारी करता है। निर्यात तैयारी सूचकांक (ईपीआई) में 4 स्तंभ तथा 11 उप-स्तंभ शामिल हैं-

  • चार स्तम्भों में नीति, व्यवसाय पारितंत्र (Business Ecosystem), निर्यात पारितंत्र तथा निर्यात निष्पादन को शामिल किया गया है।
  • 11 उप-स्तंभों में निर्यात संवर्धन नीति, संस्थागत संरचना, व्यवसाय वातावरण, अवसंरचना, परिवहन संपर्क, वित्त की सुविधा, निर्यात अवसंरचना, व्यापार सहायता, अनुसंधान एवं विकास अवसंरचना, निर्यात विविधीकरण और विकास अनुकूलन शामिल हैं।
  • इस सूचकांक का उद्देश्य भारतीय राज्यों की निर्यात तैयारी और निष्पादन की जांच करने के लिए चुनौतियों और अवसरों की पहचान करना, सरकारी नीतियों की प्रभावोत्पादकता को
  • बढ़ाना और एक सुविधाजनक नियामकीय संरचना को प्रोत्साहित करना है।