वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक 2021

भारत वैश्विक विनिर्माण जोखिम सूचकांक (Global Manfuacturing Risk Index) 2021 में भारत अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए विश्व स्तर पर दूसरा सबसे अधिक मांग वाला विनिर्माण गंतव्य बन गया है। गत वर्ष जारी सूचकांक में अमेरिका दूसरे स्थान पर जबकि भारत तीसरे स्थान पर था।

  • यह यूरोप, अमेरिका और एशिया-प्रशांत (APAC) के 47 देशों में वैश्विक विनिर्माण की दृष्टि से सबसे फायदेमंद स्थानों का आकलन करता है।
  • रिपोर्ट में रैंकिंग का निर्धारण चार प्रमुख मापदंडों के आधार पर किया जाता हैः
    • विनिर्माण को पुनः शुरू करने के मामले में देश की क्षमता,
    • कारोबारी माहौल (प्रतिभा/श्रम की उपलब्धता, बाजारों तक पहुंच),
    • संचालन लागत,
    • जोखिम (राजनीतिक, आर्थिक और पर्यावरणीय)।
  • यह सूचकांक अमेरिका स्थित संपत्ति सलाहकार कुशमैन एंड वेकफील्ड (Cushman-Wakefield) द्वारा जारी किया जाता है।