स्पॉट (SPOT: Scalable and Portable Testing)

अमेरिकी वैज्ञानिकों ने लार के नमूनों से आसानी से कोविड-19 का पता लगाने के लिए एक नई स्पॉट (SPOT) प्रणाली विकसित की है।

  • यह रिवर्स ट्रांसक्रिपटेस-लूप मेडियेटेड आइसोथर्मल एम्प्लीफिकेशन (RT-LAMP), का उपयोग करता है।

स्पॉट की विशेषताएं: यह एकल-चरण पर आधारित न्यूक्लिक एसिड एम्पलीफिकेशन हेतु प्रयोग की जाने वाली एक विधि है।

  • इसके संचालन के लिए किसी जटिल मशीनरी या विशेषज्ञता की आवश्यकता नहीं होती है।
  • इन परीक्षण को अधिक शीघ्रता से पूर्ण किया जा सकता है। साथ ही, इसके निष्कर्ष अधिकांश एंटीजन परीक्षणों की तुलना में अत्यंत सटीक हैं।
  • RT-PCR और RT-LAMP के मध्य एकमात्र अंतर यह है कि RT-LAMP चार LAMP प्राइमरों (ये न्यूक्लिक एसिड के सूक्ष्म खंड होते हैं) का उपयोग करता है।