विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के स्वास्थ्य आपात के कार्यक्रम के भाग के रूप में WHO और जर्मनी द्वारा वैश्विक महामारी (Pandemic) और संक्रामक रोग (Epidemic) आसूचना हेतु एक नया वैश्विक केंद्र स्थापित किया जाएगा।
महत्वः हब महत्वपूर्ण बहु-क्षेत्रीय डेटा के लिए एक साझा नेटवर्क पहुंच का सृजन करेगा, जो विश्व भर में स्वास्थ्य जोखिमों की भविष्यवाणी, निवारण, पता लगाने, तैयारी करने और प्रतिक्रिया देने के लिए डेटा एनालिटिक्स में नवाचारों को संचालित करेगा।
WHO के वैश्विक आपात कार्यक्रम इस कार्यक्रम की स्थापना वर्ष 2016 में WHO द्वारा रोग के प्रकोप, आपदाओं और संघर्षों से संबंधित आपातकालीन स्वास्थ्य आवश्यकताओं से निपटने के क्रम में समन्वय सहायता, दवाओं की आपूर्ति और टीके आदि वितरित करने के लिए की गई थी। |