भारत ने वैश्विक कोविड-19 शिखर सम्मेलन का समर्थन किया

अमेरिका द्वारा आयोजित इस शिखर सम्मेलन का उद्देश्य वैश्विक लक्ष्यों (G-7, G-20 आदि निर्धारित) के साथ संतुलन स्थापित करना है। साथ ही, कोविड-19 वैश्विक महामारी को समाप्त करने और बेहतर वैश्विक पुनर्बहाली के लिए आवश्यक कार्रवाई करना है।

सम्मेलन का प्रमुख लक्ष्यः इस वर्ष के अंत तक सभी देशों में लगभग 40 फीसदी आबादी (G-20 द्वारा निर्धारित लक्ष्य) और वर्ष 2022 के मध्य तक 70 प्रतिशत आबादी (WHO द्वारा निर्धारित लक्ष्य) के टीकाकरण को सुनिश्चित किया जाना है। साथ ही, वर्ष 2022 तक सभी देशों के लिए टीकों पर्याप्त आपूर्ति का लक्ष्य रखा गया है।

  • ऑक्सीजन संकट का समाधान करना,
  • विभिन्न चिकित्सकीय-जांचों में लगने वाले अत्यधिक समय की समस्या को समाप्त करना,
  • चिकित्सा सुविधाओं तक समय पर पहुंच स्थापित करना,
  • पी.पी.ई. किट निर्माण क्षमता में वृद्धि करना, और
  • नए कोविड-19 वेरिएंट की बेहतर पहचान, निगरानी एवं रोकथाम करना।

संधारणीय स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए वित्त की व्यवस्था करके, राजनीतिक नेतृत्व को प्रोत्साहित करके (वर्ष 2021 में ग्लोबल हेल्थ थ्रेट्स काउंसिल की स्थापना) तथा वैश्विक मंत्रिस्तरीय स्वास्थ्य और वित्त बोर्ड के लिए G-20 के आ“वान का समर्थन कर बेहतर वैश्विक पुनर्बहाली का प्रयास करना।