जुलाई 2021 में शिक्षा मंत्रालय ने निपुण भारत कार्यक्रम, मूलभूत साक्षरता और संख्या गणना कौशल राष्ट्रीय मिशन आरंभ किया।
मिशन का उद्देश्यः यह सुनिश्चित करना है कि देश का प्रत्येक बालक वर्ष 2026-27 तक कक्षा 3 के अंत तक मूलभूत साक्षरता और संख्या गणना कौशल आवश्यक रूप से प्राप्त कर सके।
जीरो ड्रॉपआउट पंचायत
|
मिशन का लक्ष्यः मूलभूत साक्षरता और संख्या गणना का सार्वभौमिक अधिग्रहण सुनिश्चित करना है, जिससे शैक्षणिक सत्र 2026-27 तक प्रत्येक बालक कक्षा III के अंत और कक्षा ट से पूर्व पढ़ने, लिखने व अंकगणित में वांछित सीखने की क्षमता प्राप्त कर सके।