राष्ट्रीय डिजिटल शिक्षा वास्तुकला

शिक्षा के लिए एक डिजिटल आधारभूत संरचना, एनडीएएआर का ब्लूप्रिंट 29 जुलाई, 2021 को शुरू किया गया। इसे डिजिटल-फर्स्ट माइंडसेट के संदर्भ में स्थापित किया जाएगा जहां डिजिटल आर्किटेक्चर न केवल शिक्षण तथा सीखने की कार्यकलाप में सहयोग करेगा बल्कि केंद्र, राज्य तथा केंद्र-शासित प्रदेशों की शैक्षिक योजना, शासन प्रशासनिक गतिविधियों में भी सहयोग करेगा।

  • यह डिजिटल अवसंरचना के विकास के लिए विविध शिक्षा इको-सिस्टम आर्किटेक्चर प्रदान करेगा, एक फेडरेटेड लेकिन इंटर-ऑपरेटेबल सिस्टम जो सभी हितधारकों, विशेष रूप से राज्यों तथा केंद्रशासित प्रदेशों की स्वायत्तता सुनिश्चित करेगा।