भारत-पाक

सीमा से सम्बद्ध चुनौतियां

  • सर क्रीक और कश्मीर में सीमा विवाद।
  • सिंधु नदी जल बंटवारे का मुद्दा।
  • भारत को अस्थिर करने के उद्देश्य से घुसपैठ और सीमा पार आतंकवाद। हाल ही में BSF ने जम्मू के वन क्षेत्र में पांचवीं (2012 से) सीमा पार सुरंग का पता लगाया है।
  • रेगिस्तान, दलदल, बर्फ से ढके पर्वत और मैदान सहित विविधतापूर्ण भू-क्षेत्र सीमा सुरक्षा को कठिन बना देते हैं।
  • अप्रत्याशित परिस्थितियों और प्राकृतिक आपदाओं के कारण अवसंरचना परियोजनाओं में समय और लागत की अधिकता।
  • अन्य मुद्दों में ड्रग तस्करी, नकली मुद्रा, हथियार तस्करी आदि सम्मिलित हैं।

सरकार द्वारा आरंभ की गयी पहले

पठानकोट आतंकवादी हमले के बाद, गृह मंत्रालय ने व्यापक एकीकृत सीमा प्रबंधन प्रणाली (CIBMS) के कार्यान्वयन को अनुमोदन प्रदान किया है। इसका उद्देश्य सामान्य परिस्थितियों के साथ-साथ प्रतिकूल जलवायु परिस्थितियों में भी समग्र सुरक्षा प्रदान करने हेतु सीमाओं पर एक एकीकृत सुरक्षा प्रणाली की स्थापना करना है।

  • केंद्र ने जम्मू-कश्मीर में भारतीय विशेष बल की इकाई राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो को तैनात करने का निर्णय लिया है। इससे जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य अर्धसैनिक बलों को संदिग्ध भवनों में प्रवेश (room intervention), आतंकवाद-रोधी कौशल, एंटी-हाईजैक ऑपरेशन के निरीक्षण आदि से संबंधित प्रशिक्षण प्रदान कर आतंकवाद-रोधी ऑपरेशनों को अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा।