भारत-म्यांमार

सीमा से सम्बद्ध चुनौतियां

मुक्त आवागमन व्यवस्था (FMR): उग्रवादियों द्वारा म्यांमार से आवागमन तथा प्रशिक्षण एवं हथियार प्राप्त करने के लिए FMR का दुरुपयोग किया जाता है।

  • स्वर्ण त्रिभुज (golden triangle) के निकट होने के कारण मादक पदार्थों की तस्करी।
  • कमजोर सीमाएं क्योंकि कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने के लिए सीमा के साथ बाड़ या सीमा चौकियों एवं सड़कों के रूप में व्यावहारिक रूप से कोई भौतिक अवरोध नहीं है।
  • मोरेह और जोखावतर, जोकि सामान्य व्यापार और सीमा व्यापार के लिए दो निर्दिष्ट बिंदु हैं, में निम्नस्तरीय अवसंरचनात्मक सुविधाएं।

सरकार द्वारा आरंभ की गयी पहले

कैबिनेट ने हाल ही में थाईलैंड और म्यांमार सहित सार्क देशों के साथ भारत की भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए 13 नए इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (ICPs) स्थापित करने का प्रस्ताव रखा है। ICP वैध व्यापार और वाणिज्य की सुविधा प्रदान करने के साथ-साथ अवैध तत्वों को रोकने में सक्षम है।