सीमा से सम्बद्ध चुनौतियां: सीमा विवाद जैसे कि हाल में उठा डोकलाम मुद्दा जिसकी चिकन नेक से निकटता खतरे को बढ़ाती है।
सरकार द्वारा आरंभ की गयी पहलें
द्विपक्षीय सहयोग- सीमा प्रबंधन और सुरक्षा पर भारत-भूटान समूह के रूप में सचिव स्तर पर एक द्विपक्षीय तंत्र अस्तित्व में है। यह खुली सीमा का लाभ उठाने का प्रयास करने वाले समूहों से दोनों देशों के समक्ष उत्पन्न होने वाले संभावित खतरे का आकलन कर रहा है।