दिसंबर, 2020 को उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में नवगठित 9 जिलों को छोड़कर शेष जिलों में तय समयसीमा के अनुसार स्थानीय निकाय चुनाव आयोजित करने की अनुमति दे दी।
परिसीमन का अर्थ
परिसीमन का शाब्दिक अर्थ है किसी देश या प्रांत में विधायी निकाय वाले क्षेत्रीय निर्वाचन क्षेत्रों की सीमा तय करने की क्रिया या प्रक्रिया।
परिसीमन कितनी बार किया गया है?
परिसीमन यानी सीमाओं का पुर्ननिर्धारण पूर्ववर्ती जनगणना के आधार पर किया जाता है। वर्ष 1950-51 में इस तरह की पहली परिसीमन प्रक्रिया चुनाव आयोग की म से राष्ट्रपति द्वारा संचालित की गई थी।
परिसीमन आयोग
|