दिसम्बर, 2021 में ‘जैव विविधता (संशोधन) विधेयक, 2021’ को संसद में प्रस्तुत किया गया है।
ये संशोधन राष्ट्रीय हितों से समझौता किये बिना कुछ प्रावधानों को अपराध से मुक्त करने और अनुसंधान, पेटेंट और वाणिज्यिक उपयोग सहित जैविक संसाधनों कीश्रृंखला में अधिक विदेशी निवेश लाने का प्रयास करते हैं।
अन्य तथ्यः 2021 के राइट लाइवलीहुड अवार्ड्स विजेता दिल्ली स्थित पर्यावरण संगठन ‘लीगल इनिशिएटिव फॉर फॉरेस्ट एंड एनवायरनमेंट’ (LIFE) ने कहा है कि वर्तमान स्वरूप में बिल ‘बायोपायरेसी’ (bio piracy) का मार्ग प्रशस्त करेगा।
जैव विविधता अभिसमय (CBD)
|