शगुन (ShaGun - Shala Gunvatta) पोर्टल को 2017 में फ्लैगशिप स्कीम, सर्व शिक्षा अभियान (SSA) की सतत निगरानी के द्वारा भारत के प्राथमिक शिक्षा क्षेत्र में नवाचारों और प्रगति को प्रदर्शित करने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। शगुन के Sha शब्द के अर्थ स्कूलों और Gun के अर्थ गुणवत्ता से बना है।
चुनौतियां भाषाई बाधाओं, अक्षम डिजिटल साक्षरता और अनुपयुक्त डिजिटल बुनियादी ढांचे आदि के कारण अपर्याप्त मुख्य चुनौतियाँ हैं।
|