समग्र शिक्षा, मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा प्री-स्कूल से कक्षा 12 तक की विद्यालयी शिक्षा से संबंधित एक एकीकृत योजना है, जो पूर्व में संचालित सर्व शिक्षा अभियान, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा तथा शिक्षक शिक्षा संस्थान को सम्मिलित कर शुरू की गई है। इसका मुख्य लक्ष्य विद्यालयी शिक्षा में सुधार कर इसकी गुणवत्ता को बढ़ाना है।
सर्व शिक्षा अभियान द्वारा शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के अंतर्गत प्रारंभिक शिक्षा (1 से 8 तक) को, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में कक्षा 9 से 12 तक तथा शिक्षक शिक्षा संस्थानों के अंतर्गत सेवापूर्व तथा सेवाकालीन शिक्षक प्रशिक्षण गुणवत्ता को बढ़ाने और मॉनीटर करने संबंधी कार्यों को रखा गया है।
इस योजना का दृष्टिकोण शिक्षा में सतत विकास के लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए प्री-स्कूल से उच्च माध्यमिक स्तर तक समावेशी तथा समान शिक्षा को सुनिश्चित करना है, जिससे कार्य क्षमता और बजट का सही उपयोग किया जा सके। योजना के प्रमुख उद्देश्यों में शामिल हैं: