यह एक बीमाकृत प्रीमियम आधारित योजना है, जिसका उद्देश्य भारतीय किसानों को भारतीय मानसून की अनिश्चितता के दुष्प्रभाव से बचाना है। यह योजना प्राकृतिक जोखिमों से फसल के नुकसान की भरपाई करता है। यह बुवाई पूर्व से लेकर कटाई के पश्चात तक के व्यापक जोखिमों से सुरक्षा प्रदान करती है। इसे ‘वन प्रीमियम - वन नेशन - वन स्कीम थीम’ पर संचालित की गयी है।
मुख्य विशेषताएं
किसान को खरीफ फसल के लिए 2%, रबी खाद्य और तिलहनी फसलों के लिए 1.5% तथा वार्षिक वाणिज्यिक/बागवानी फसलों के लिए 5% प्रीमियम का भुगतान करना होगा।
प्रगति
इस योजना ने प्राकृतिक आपदाओं के कारण नुकसान की स्थिति में दावों के त्वरित निपटान की सुविधा प्रदान की है।
सुझाव
कृषि क्षेत्र में अधिक निवेश के माध्यम से कृषि पूंजी निर्माण में वृद्धि करना।
चुनौतियां
|