कृषि में राष्ट्रीय ई-शासन योजना (NeGP-A) को देश भर में लागू करने का प्रस्ताव है और इसका उद्देश्य केन्द्रीय कृषि पोर्टल (कैप) और राज्य कृषि पोर्टल (एसएपी) के माध्यम से एकीकृत तरीके से नागरिक/किसान (G2C या G2F), सरकार से व्यवसाय (G2B) और सरकार से सरकार (G2G) कृषि सेवाओं को उपलब्ध करना है।
उद्देश्य
स्थान विशेष की अद्यतित फसल प्रबंधन से संबंधित जानकारी प्रदान करके कार्यक्रमों को किसान केंद्रित और सेवा अभिविन्यास बनाने में सहायता करना।