गो-जातीय प्रजनन और डेयरी विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (एनपीबीबीडीडी) को पशुपालन विभाग, डेयरी और मत्स्य पालन विभाग की चार कार्यान्वित योजनाओं को डेयरी क्षेत्र में विलय करके तैयार किया गया है। योजना में मवेशियों और भैंस प्रजनन (एनपीसीबीबी), गहन डेयरी विकास कार्यक्रम (आईडीडीपी), गुणवत्ता और स्वच्छ दूध उत्पादन के लिए मजबूत बुनियादी ढांचे (एसआईक्यू और सीएमपी) तथा सहकारी समितियों की सहायता के लिए राष्ट्रीय परियोजना शामिल हैं।
योजना के घटक
1. गो-जातीय प्रजनन के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम
2. डेयरी विकास के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम
किसान को उपभोक्ता से जोड़ने के लिए बुनियादी ढाँचा तैयार करना, जिससे गुणवत्तापूर्ण दूध की उपलब्धता सुनिश्चित हो।
3. राष्ट्रीय गोकुल मिशन
दुग्ध उत्पादन को बढ़ाने के लिए देसी गोजातीय नस्लों का विकास और संरक्षण करना।