लिंग आधारित हिंसा वैश्विक स्वास्थ्य, मानवाधिकार और विकास का मुद्दा है, जो दुनिया के प्रत्येक क्षेत्र में प्रत्येक समुदाय और देश को प्रभावित करता है।
उद्देश्यः एक ही छत के नीचे हिंसा से पीडि़त महिलाओं एवं बालिकाओं को एकीकृत रूप से सहायता तथा सहयोग उपलब्ध कराने के साथ ही आपातकालीन और गैर आपातकालीन सुविधायें उपलब्ध करना।
मुद्देः खराब बुनियादी ढांचा (कोई सीसीटीवी, बेड आदि), इसके बारे में जागरुकता की कमी, रिपोर्ट में देरी, कर्मियों का गैर जिम्मेदाराना रवैये आदि।