जेंडर बजटिंग या लिंग-उत्तरदायी बजट (gender-responsive budget) एक अवधारणा है, जिसके अनुसार बजट को लिंग के संदर्भ में तैयार या विश्लेषण किया जाता है। भारत में लगभग 49% महिला जनसंख्या है, जिन्हें सेवाओं और संसाधनों तक पहुंच में असमानता का सामना करना पड़ता है।