लिंग-आधारित हिंसा (GBV) महिला समानता और सशक्तिकरण की राह में सबसे बड़ी बाधा है। अतः लैंगिक मुद्दों को नीतियों, प्रोटोकॉल और परिचालन प्रक्रियाओं में एकीकृत करने की आवश्यकता है। इसलिए सरकार ने 2015 में महिला पुलिस स्वयंसेवक (एमपीवी) पहल को प्रारंभ किया।
एमपीवी के कार्य
|