आईएनएपी सितंबर, 2014 को प्रारंभ किया गया, जो भारत में नवजात शिशु की मृत्यु को रोकने और मृतजन्म को कम करने की योजना है। यह 67वीं विश्व स्वास्थ्य सभा द्वारा प्रारंभ वैश्विक हर नवजात शिशु कार्य योजना (ENAP) के प्रति भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जो महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य बेहतर करने का वैश्विक रणनीति का हिस्सा है।
विशेषताएं
|