सामाजिक आर्थिक एवं जाति जनगणना 2011 के अनुसार, भारत में बाल लिंगा अनुपात (CSR) प्रति 1000 पुरुषों पर 919 महिलाएँ थीं, जो 2001 के 1000 पुरुषों पर 927 से कम है।
भारत में घटते CSR (नैगमिक सामाजिक उत्तरदायित्व) को रोकने के लिए 2015 में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP) योजना शुरू की गई थी। इसके उद्देश्यों में शामिल हैं-
रणनीतियां
बालिका और शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एक सामाजिक आंदोलन तथा समान मूल्य को बढ़ावा देने के लिए जागरुकता अभियान का कार्यान्वयन करना। इस मुद्दे को सार्वजनिक विमर्श का विषय बनाना एवं उसे संशोधित करते रहना। न्यूनतम लिंगानुपात वाले जिलों की पहचान कर, गहन और एकीकृत कार्रवाई करना।
मुद्दे और सुझाव मुद्दे
सुझाव
|