केंद्र बिंदु के क्षेत्र
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपनाने में बाधाएं
AI अनुसंधान एवं भारत
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में भारत की प्रगति की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए, नीति आयोग दस्तावेज ने दो-स्तरीय संरचना का प्रस्ताव रखा हैः
डिजी गांव योजना डिजी गांव योजना (जिसे डिजिटल गांवों के रूप में भी जाना जाता है) का विस्तार देश के 700 गांवों तक किया गया है। यह परियोजना ग्राम आधारित कॉमन सर्विस सेंटर्स (CSCs) की परिकल्पना करती है, जो उसका संपर्क संपूर्ण भारत से स्थापित करता है। यह वाई-फाई चौपालों से जुड़ी होती है और ग्राम निवासियों को सेनेटरी नैपकिन, एलईडी निर्माण इकाइयों आदि जैसे उद्यमशीलता के अवसरों में सहायता करती है। इस योजना का उद्देश्य समुदाय की भागीदारी माध्यम से ग्रामीण क्षमताओं और रोजगारों का निर्माण करना तथा भारतीय गांवों को डिजिटल रूप से सशक्त समाज की ओर ले जाने एवं उनकी आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने में ज्यादा मदद करना है। |
आगे की राह