भारत डिजिटल क्षेत्र में सबसे तेजी से वृद्धि करने वाले देशों में एक है और 2025 तक भारतीय डिजिटल अर्थव्यवस्था एक खरब (ट्रिलियन) अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की क्षमता है। सरकार ने पहले ही भारतनेट, पब्लिक वाईफाई हॉटस्पॉट, वर्चुअल नेटवर्क आपरेटर्स की शुरुआत, राष्ट्रीय टेलीकॉम M2M रोडमैप, मोबाइल नंबर परिवर्तनशीलता, राष्ट्रीय EMF पोर्टल, स्पेक्ट्रमों की खुली नीलामी और एक नए इंटरनेट प्रोटोकॉल (Ipv6) से संबंधित महत्वपूर्ण कार्य प्रारंभ कर दिए हैं। ये सभी उपाय दीर्घकाल तक भारत की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को कायम रखने के लिए एक जीवंत टेलीकॉम बाजार निर्मित करने में सक्षम हैं। इस परिदृश्य में वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था में भारत की प्रभावी हिस्सेदारी को सुविधाजनक बनाने के लिए राष्ट्रीय डिजिटल संचार नीति, 2018 को जारी किया गया है।
नीति के उद्देश्य
नीति की आवश्यकता
आगे की राह
राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह भारत में राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस प्रतिवर्ष 11 फरवरी को मनाया जाता है। वर्ष 2018 में इसे राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह के रूप में मनाया गया, जिसकी थीम थी- ''Industry 4.0 Leapfrog Opportunity for India''राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह को प्रोत्साहन देने वाला सर्वोच्च संगठन, वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के औद्योगिक नीति और उत्पादन विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद (NPC) है। राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद भारत में उत्पादकता संस्कृति और गुणवत्ता को बढ़ाने के प्रयास में कार्यरत है। |