विश्व पृथ्वी सम्मेलन को रियो सम्मेलन भी कहा जाता है। रियो सम्मेन 1992 में ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरो में 3 जून से 14 जून 1992 तक संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में पर्यावरण से संबंधित अनेक समस्याओं पर गंभीरता से विचार-विमर्श हुआ और कई समझौतों की रूपरेखा भी तैयार की गई। इस सम्मेलन के अध्यक्ष मोरिस स्ट्रांग के अनुसार यह एक सफल सम्मेलन था परन्तु इसमें शामिल विकासशील देशों ने इसे निराशाजनक सम्मेलन बताया।