दिसम्बर 2007 में UNFCCC के द्वारा इण्डोनेशिया में बाली सम्मेलन का आयोजन किया गया। विश्व के शिखर नेताओं, वैज्ञानिकों तथा राष्ट्रमण्डलों ने इस सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में ग्रीन हाउस गैसों से तापमान में वृद्धि तथा जलवायु परिवर्तन पर गंभीर चिंता की चेतावनी से निपटने के उपायों पर काफी चर्चा की गई। इस सम्मेलन में 1997 के क्योटो संधि की आगे की रणनीति पर भी संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा चर्चा की गई थी।