डीबीटी- स्टार कॉलेज मेंटरशिप कार्यक्रम

  • 10 Nov 2021

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 8 नवंबर, 2021 को भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में युवा नवोन्मेषकों के लिए पहली बार मेंटरशिप कार्यक्रम 'डीबीटी-स्टार कॉलेज मेंटरशिप कार्यक्रम' (DBT-Star College Mentorship Programme) का शुभारंभ किया।


(Image Source: https://twitter.com/DrJitendraSingh)

महत्वपूर्ण तथ्य: अखिल भारतीय योजना में विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) द्वारा समर्थित देश के हर जिले में एक 'स्टार कॉलेज' की परिकल्पना की गई है।

  • डीबीटी-स्टार कॉलेज मेंटरशिप कार्यक्रम नेटवर्किंग, शुरुआती मार्गदर्शन और आउटरीच की अवधारणा की दिशा में मदद करेगा।
  • योजना में प्रति माह कार्यशाला आयोजित करने; विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों या कम संपन्न क्षेत्रों में कॉलेजों में शुरुआती मार्गदर्शन और सरकारी स्कूलों में आउटरीच गतिविधियों का संचालन करने की परिकल्पना की गई है।
  • स्टार दर्जे वाले कॉलेज नए कॉलेजों को शुरुआती मार्गदर्शन और 'पीयर लर्निंग' (peer learning) के माध्यम से सलाह देकर और उन्हें स्टार कॉलेज योजना के तहत लाकर देश भर में स्नातक विज्ञान पाठ्यक्रमों को मजबूत करने की दिशा में डीबीटी के दृष्टिकोण को शामिल करने में मदद करेंगे।