संगम अभ्यास
दिसंबर, 2022 में भारतीय नौसेना मार्को और यूएस नेवी सील के बीच संगम अभ्यास का 7वां संस्करण गोवा में आयोजित किया गया।
- उद्देश्यः मैरीटाइम स्पेशल ऑपरेशंस के विभिन्न पहलुओं पर विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करना। इस संस्करण में सैन डिएगो, यूएसए स्थित सील टीम फाइव के कर्मी और आईएनएस अभिमन्यु से भारतीय नौसेना मार्को शामिल हुए।
- संगम अभ्यास विशुद्ध रूप से अमेरिका और भारतीय विशेष बलों के बीच एक द्विपक्षीय अभ्यास है। यह अभ्यास तीन सप्ताह तक किया गया, जिसमें कर्मी मैरीटाइम इंटरडिक्शन ऑपरेशंस, डायरेक्ट एक्शन मिशन, कॉम्बैट फ्री फॉल जंप, स्पेशल हेलीबोर्न ऑपरेशंस और अन्य कौशल अभ्यास किए।