भारत-वियतनाम रक्षा साझेदारी
हाल ही में भारत और वियतनाम के रक्षा मंत्री द्वारा ‘2030 की ओर भारत-वियतनाम रक्षा साझेदारी पर संयुक्त विजन स्टेटमेंट’ (Joint Vision Statement on India-Vietnam Defence Partnership towards 2030) पर हस्ताक्षर किए।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह पारस्परिक रूप से लाभकारी लॉजिस्टिक समर्थन के लिए प्रक्रियाओं को सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
- वियतनाम द्वारा किसी भी देश के साथ हस्ताक्षरित इस प्रकार का पहला बड़ा समझौता है।
- दोनों देश 500 मिलियन डॉलर की रक्षा लाइन ऑफ क्रेडिट को जल्द से जल्द अंतिम रूप देने पर सहमत हुए है।
- भारत ने वायु सेना अधिकारी प्रशिक्षण स्कूल में भाषा और आईटी लैब की स्थापना के लिए दो सिमुलेटर और मौद्रिक अनुदान देने की घोषणा की।
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 वन लाइनर सामयिकी
- 2 पार्टनर्स इन ब्लू पैसिफि़क पहल
- 3 G7 का 48वां शिखर सम्मेलन
- 4 26वीं राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक
- 5 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- 6 भारत-कनाडा संयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समिति
- 7 भारत-जापान संबंधः सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग
- 8 सूडान के दारफ़ुर क्षेत्र में कबायली संघर्ष
- 9 भारत और यूरोपीय संघ सुरक्षा एवं रक्षा परामर्श
- 10 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
- 11 विश्व कार्य शिखर सम्मेलन
- 12 8 दिवसीय आम उत्सव
- 13 फ्रांस में UPI भुगतान और RuPay कार्ड लांच
- 14 मारिजुआना अपराधीकरण की श्रेणी से बाहर
- 15 ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक
- 16 ऊर्जा और जलवायु पर प्रमुख अर्थव्यवस्था मंच
- 17 भारत-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक
- 18 युवा सांसदों का 2 दिवसीय सम्मेलन
- 19 भारत-कतर स्टार्ट-अप ब्रिज
- 20 उपराष्ट्रपति का तीन देशों का दौरा