G7 का 48वां शिखर सम्मेलन
26 जून, 2022 को जर्मनी के बवेरियन आल्प्स में तीन दिवसीय G7 नेताओं की 48वां शिखर सम्मेलन बैठक आयोजित किया गया।
महत्वपूर्ण तथ्यः 48वां G7 शिखर सम्मेलन 2022 जर्मनी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है।
- जर्मनी ने 2022 के शिखर सम्मेलन में भागीदार देशों के रूप में अर्जेंटीना, इंडोनेशिया, सेनेगल और दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत को आमंत्रित किया है।
- 2019 के बाद से, यह लगातार चौथी बार है जब भारत को G7 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।
- G7 देशो ने विकासशील देशों को जलवायु परिवर्तन से निपटने में मदद करने के लिए 600 बिलियन डॉलर की बुनियादी ढांचा पहल (Infrastructure initiative) की घोषणा की है।
- इस फंड को पांच साल में निवेश किया जाएगा। अमेरिका पांच साल में 200 अरब डॉलर जुटाएगा।
- अमेरिकी राष्ट्रपति और अन्य नेताओं ने जर्मनी में पार्टनरशिप फॉर ग्लोबल इंफ्रास्ट्रक्चर (Partnership for Global Infrastructure) की शुरुआत की।
G7 समूह
|
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 वन लाइनर सामयिकी
- 2 पार्टनर्स इन ब्लू पैसिफि़क पहल
- 3 26वीं राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक
- 4 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- 5 भारत-कनाडा संयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समिति
- 6 भारत-जापान संबंधः सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग
- 7 सूडान के दारफ़ुर क्षेत्र में कबायली संघर्ष
- 8 भारत और यूरोपीय संघ सुरक्षा एवं रक्षा परामर्श
- 9 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
- 10 विश्व कार्य शिखर सम्मेलन
- 11 भारत-वियतनाम रक्षा साझेदारी
- 12 8 दिवसीय आम उत्सव
- 13 फ्रांस में UPI भुगतान और RuPay कार्ड लांच
- 14 मारिजुआना अपराधीकरण की श्रेणी से बाहर
- 15 ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक
- 16 ऊर्जा और जलवायु पर प्रमुख अर्थव्यवस्था मंच
- 17 भारत-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक
- 18 युवा सांसदों का 2 दिवसीय सम्मेलन
- 19 भारत-कतर स्टार्ट-अप ब्रिज
- 20 उपराष्ट्रपति का तीन देशों का दौरा