युवा सांसदों का 2 दिवसीय सम्मेलन
15 से 16 जून, 2022 तक जलवायु परिवर्तन को संबोधित करने के लिए मिस्र के शर्म अल शेख में युवा सांसदों का 2 दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया गया था।
महत्वपूर्ण तथ्यः यह वैश्विक सम्मेलन संयुक्त रूप से अंतर-संसदीय संघ (Inter-Parliamentary Union) और मिस्र के प्रतिनिधि सभा द्वारा आयोजित किया गया था।
- युवा सांसदों का 8वां वैश्विक सम्मेलन विश्व भर के युवा सांसदों को युवा सशक्तिकरण को आगे बढ़ाने के लिए सीखने और सामान्य एवं नवीन रणनीतियों को परिभाषित करने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
- इस सम्मेलन में नागालैंड की पहली महिला सांसद सदस्य के रूप में राज्यसभा के लिए चुनी गई, एस. फांगोन कोन्याक भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।
- इस सम्मेलन में, 60 देशों के लगभग 200 युवा सांसद जलवायु परिवर्तन के प्रभाव को कम करने के लिए रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए इस सम्मेलन में प्रतिभाग किया।
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 वन लाइनर सामयिकी
- 2 पार्टनर्स इन ब्लू पैसिफि़क पहल
- 3 G7 का 48वां शिखर सम्मेलन
- 4 26वीं राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक
- 5 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- 6 भारत-कनाडा संयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समिति
- 7 भारत-जापान संबंधः सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग
- 8 सूडान के दारफ़ुर क्षेत्र में कबायली संघर्ष
- 9 भारत और यूरोपीय संघ सुरक्षा एवं रक्षा परामर्श
- 10 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
- 11 विश्व कार्य शिखर सम्मेलन
- 12 भारत-वियतनाम रक्षा साझेदारी
- 13 8 दिवसीय आम उत्सव
- 14 फ्रांस में UPI भुगतान और RuPay कार्ड लांच
- 15 मारिजुआना अपराधीकरण की श्रेणी से बाहर
- 16 ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक
- 17 ऊर्जा और जलवायु पर प्रमुख अर्थव्यवस्था मंच
- 18 भारत-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक
- 19 भारत-कतर स्टार्ट-अप ब्रिज
- 20 उपराष्ट्रपति का तीन देशों का दौरा