विश्व कार्य शिखर सम्मेलन
10 जून 2022 को केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने जिनेवा में ‘विश्व कार्य शिखर सम्मेलन’ के तहत ILO द्वारा आयोजित उच्च स्तरीय पैनल चर्चा में भाग लिया।
महत्वपूर्ण तथ्यः इस चर्चा का विषय ‘कई वैश्विक संकटों से निपटनाः मानव-केंद्रित पुनर्प्राप्ति और लचीलापन को बढ़ावा देना’ (Tackling Multiple Global Crises: Promoting Human-Centered Recovery and Resilience) था।
- चर्चा मुख्य रूप से उन चुनौतियों पर केंद्रित थी जिसका सामना वर्ल्ड ऑफ वर्क (World of Work) कर रही हैं, जैसे असमानताओं की बढ़ती खाई, जनसांख्यिकीय वास्तविकताएं, असमान तकनीकी प्रगति, अनौपचारिकता, जलवायु परिवर्तन।
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 वन लाइनर सामयिकी
- 2 पार्टनर्स इन ब्लू पैसिफि़क पहल
- 3 G7 का 48वां शिखर सम्मेलन
- 4 26वीं राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक
- 5 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- 6 भारत-कनाडा संयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समिति
- 7 भारत-जापान संबंधः सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग
- 8 सूडान के दारफ़ुर क्षेत्र में कबायली संघर्ष
- 9 भारत और यूरोपीय संघ सुरक्षा एवं रक्षा परामर्श
- 10 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
- 11 भारत-वियतनाम रक्षा साझेदारी
- 12 8 दिवसीय आम उत्सव
- 13 फ्रांस में UPI भुगतान और RuPay कार्ड लांच
- 14 मारिजुआना अपराधीकरण की श्रेणी से बाहर
- 15 ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक
- 16 ऊर्जा और जलवायु पर प्रमुख अर्थव्यवस्था मंच
- 17 भारत-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक
- 18 युवा सांसदों का 2 दिवसीय सम्मेलन
- 19 भारत-कतर स्टार्ट-अप ब्रिज
- 20 उपराष्ट्रपति का तीन देशों का दौरा