फ्रांस में UPI भुगतान और RuPay कार्ड लांच
हाल ही में फ्रांस ने भारत से UPI भुगतान और RuPay कार्ड स्वीकार करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किया है।
महत्वपूर्ण तथ्यः इस समझौते के बाद यूपीआई और रुपे कार्ड सेवाएं जल्द ही फ्रांस में भी उपलब्ध होंगी, जिससे यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (Unified Payments Interface) और रूपे कार्ड को अधिक बढ़ावा मिलेगा।
- भारत के राष्ट्रीय भुगतान निगम (National Payments Corporation) की विदेशी शाखा ने देश में यूपीआई और रुपे की स्वीकृति के लिए फ्रांस के लायरा नेटवर्क (Lyra Network) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं।
- जून 2022 तक सिंगापुर, संयुक्त अरब अमीरात, भूटान और नेपाल देशों ने भारत की UPI भुगतान प्रणाली को अपनाया है।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम
|
अंतरराष्ट्रीय संबंध
- 1 वन लाइनर सामयिकी
- 2 पार्टनर्स इन ब्लू पैसिफि़क पहल
- 3 G7 का 48वां शिखर सम्मेलन
- 4 26वीं राष्ट्रमंडल शासनाध्यक्षों की बैठक
- 5 14वां ब्रिक्स शिखर सम्मेलन
- 6 भारत-कनाडा संयुक्त विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी सहयोग समिति
- 7 भारत-जापान संबंधः सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग
- 8 सूडान के दारफ़ुर क्षेत्र में कबायली संघर्ष
- 9 भारत और यूरोपीय संघ सुरक्षा एवं रक्षा परामर्श
- 10 संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद
- 11 विश्व कार्य शिखर सम्मेलन
- 12 भारत-वियतनाम रक्षा साझेदारी
- 13 8 दिवसीय आम उत्सव
- 14 मारिजुआना अपराधीकरण की श्रेणी से बाहर
- 15 ब्रिक्स देशों के कृषि मंत्रियों की बैठक
- 16 ऊर्जा और जलवायु पर प्रमुख अर्थव्यवस्था मंच
- 17 भारत-आसियान विदेश मंत्रियों की बैठक
- 18 युवा सांसदों का 2 दिवसीय सम्मेलन
- 19 भारत-कतर स्टार्ट-अप ब्रिज
- 20 उपराष्ट्रपति का तीन देशों का दौरा