​स्टेट ऑफ़ द एजुकेशन रिपोर्ट फ़ॉर इंडिया 2022ः आर्टिफि़शियल इंटेलिजेंस इन एजुकेशन

हाल ही में यूनेस्को (UNESCO) ने भारत के संबंध में फ्स्टेट ऑफ द एजुकेशन रिपोर्ट फॉर इंडिया 2022 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) इन एजुकेशनय् नामक रिपोर्ट जारी की।

रिपोर्ट के उद्देश्यः शिक्षा में कृत्रिम बुद्धिमत्ता प्रणालियों का लाभ उठाने के लिए हितधारकों का मार्गदर्शन करना और भारत में शिक्षा प्रणाली में कृत्रिम बुद्धिमत्ता के लिए प्रमुख अवसरों एवं चुनौतियों की पहचान करना।

  • भारत में AI की वर्तमान स्थितिः
    • भारत में AI कौशल प्रसार दर तुलनात्मक रूप से उच्चतम है, जो वैश्विक औसत की 3.09 गुना है।
    • भारत में AI का बाजार 20.2 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ते हुए वर्ष 2025 तक 7.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो जाएगा।
    • भारत में शिक्षा प्रणालियों में AI के प्रयोग ने SDG-4 लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिसका लक्ष्य वर्ष 2030 तक सभी के लिए समावेशी एवं न्यायसंगत व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने तथा आजीवन सीऽने के अवसरों को बढ़ाने से संबंधित है।
    • भारत में AI साक्षरता अत्यधिक प्रासंगिक होती जा रही है, क्योंकि AI बाजार व्यापक रूप से सूचना प्रौद्योगिकी एवं डेटा साइंस उद्योग के विकास का मुख्य प्रेरक है।
  • महिला और AI
    • भारत दुनिया में AI कौशल युत्तफ़ महिलाओं के मामलों में अग्रणी है।
    • AI से सम्बंधित वैज्ञानिक प्रकाशनों में महिलाओं की हिस्सेदारी भारत में एक-तिहाई है।
    • वर्ष 2018 में भारत 22 प्रतिशत महिलाओं के साथ विश्व का दूसरा सबसे बड़ा AI प्रतिभा पूल था।
  • इस रिपोर्ट में कॉम्प्रिहेंसिव एंड पर्सनलाइज्ड इंटेलिजेंट ट्यूटरिंग सिस्टम्स और वर्तमान शिक्षा प्रणाली की कमियों पर भी ध्यान केन्द्रित किया गया है। इन कमियों का कारण ‘वन-साइज-फिट्स-आल’ दृष्टिकोण है।