​​प्रौद्योगिकी के लिए राष्ट्रीय शैक्षिक गठबंधन (NEAT) 3.0

यह देश के छात्रें को सर्वाेत्तम विकसित एड-टेक (सर्वाेत्तम विकसित शिक्षा प्रौद्योगिकी) समाधान और विभिन्न पाठड्ढक्रम प्रदान करने के लिए एकल मंच के रूप में कार्य करेगा।

  • यह बेहतर सीखने के परिणामों और संबद्ध क्षेत्रें में कौशल विकास के लिए व्यत्तिफ़गत एवं अनुकूलित सीऽने के अनुभव हेतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग करते हैं।

नोडल मंत्रलयः शिक्षा मंत्रलय

कार्यान्वयन एजेंसीः अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (।प्ब्ज्म्)।

उद्देश्यः शिक्षा क्षेत्र में सर्वाेत्तम विकसित तकनीकी समाधान प्रदान करना तथा शिक्षार्थियों की सुविधा के लिए एकल मंच पर युवाओं की रोजगार क्षमता में वृद्धि करना।

  • NEAT 3.0 और एड-टेक का लाभः
    • डायरेक्ट टू द डिवाइस मॉडल का प्रयोग करते हुए स्केल एंड स्पीड को सक्षम बनाया जा सकता है।
    • विशेषकर आर्थिक रूप से पिछड़े छात्रें के मध्य डिजिटल डिवाइड को समाप्त करने में मदद करेगा।
    • इससे भौगोलिक बाधाओं को समाप्त करने में मदद मिलेगा।