भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने नई दिल्ली में पहली बार मध्य एशियाई देशों के साथ एक विशेष बैठक की मेजबानी की है। इस बैठक में कजाखस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान के एन. एस. ए.; जबकि तुर्कमेनिस्तान की ओर से राजदूत शामिल हुए हैं। इस विशेष बैठक में मध्य एशिया को भारत का विस्तारित पड़ोस बताते हुए एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित, समृद्ध मध्य एशिया को देश के साझा हित में अपरिहार्य बताया है।
प्रमुख निर्णय