राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार का मध्य एशियाई देशों के साथ विशेष बैठक

भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने नई दिल्ली में पहली बार मध्य एशियाई देशों के साथ एक विशेष बैठक की मेजबानी की है। इस बैठक में कजाखस्तान, किर्गिस्तान, तजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान के एन. एस. ए.; जबकि तुर्कमेनिस्तान की ओर से राजदूत शामिल हुए हैं। इस विशेष बैठक में मध्य एशिया को भारत का विस्तारित पड़ोस बताते हुए एक शांतिपूर्ण, सुरक्षित, समृद्ध मध्य एशिया को देश के साझा हित में अपरिहार्य बताया है।

प्रमुख निर्णय

  • संयुक्त विज्ञप्ति में चाबहार बंदरगाह द्वारा मध्य एशियाई देशों के लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे के विकास के साथ-साथ अफगानिस्तान को मानवीय सहायता की आपूर्ति करने पर बल दिया गया।
  • बैठक में अंतरराष्ट्रीय उत्तर-दक्षिण परिवहन कॉरिडोर (INSTC) के ढांचे के भीतर चाबहार बंदरगाह को शामिल करने के भारत के प्रस्ताव का समर्थन किया गया।
  • संयुक्त वक्तव्य में संयुक्त राष्ट्र में अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद पर व्यापक सम्मेलन (UN Comprehensive Convention on International Terrorism: CCIT) को शीघ्र अपनाने का भी आह्वान किया गया है।
  • तुर्कमेनिस्तान ने तुर्कमेनिस्तान-अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (TAPI) पाइपलाइन परियोजना को आगे बढ़ाने पर जोर दिया, जिसे वर्ष 2016 में लॉन्च किया गया था।