‘कनेक्ट सेंट्रल एशिया पॉलिसी’

भारत ने मध्य एशियाई देशों पर ध्यान केंद्रित करते हुए वर्ष 2012 में ‘कनेक्ट सेंट्रल एशिया पॉलिसी’ को शुरू किया। भारत की यह नीति एक व्यापक-आधारित दृष्टिकोण है, जिसमें राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और सांस्कृतिक संबंध शामिल हैं।

  • इसमें राजनीतिक, सुरक्षा, आर्थिक और सांस्कृतिक पक्ष शामिल था। इस नीति के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, सूचना प्रोद्यौगिकी, चिकित्सा, संयुक्त वाणिज्य उद्यम, हवाई संपर्क में सुधार, संयुक्त वैज्ञानिक अनुसन्धान और रक्षा एवं सुरक्षा मामलों में रणनीतिक साझेदारी जैसे मुद्दों पर काम करने की परिकल्पना की गई है।