भारत, ईरान और रूस ने अंतरराष्ट्रीय उत्तर दक्षिण परिवहन गलियारा (INSTC) नामक संपर्क पहल की शुरुआत की थी, जो अफगानिस्तान, अजरबेजान, मध्य एशिया और कई यूरोपीय देशों के बीच माल ढुलाई की लागत और समय को कम करने में मदद करेगा।
अश्गाबात समझौताः अश्गाबात समझौते का उद्देश्य मध्य एशियाई गणराज्यों और ईरानी तथा ओमानी बंदरगाहों के बीच व्यापार मार्ग विकसित करना था। भारत, मध्य एशिया के साथ अपने कनेक्टिविटी विकल्पों में विविधता लाने के लिए 2018 में अश्गाबात समझौते में शामिल हुआ था।
तापी (TAPI) गैस पाइपलाइन परियोजनाः तुर्कमेनिस्तान- अफगानिस्तान-पाकिस्तान-भारत (TAPI) गैस पाइपलाइन परियोजना तुर्कमेनिस्तान से भारत में प्राकृतिक गैस के परिवहन के लिए लॉन्च की गई थी।