शेकतकर समिति

लेफ्रिटनेंट जनरल डी. बी. शेकतकर (सेवानिवृत्त) की अध्यक्षता में रक्षा मंत्रलय ने रक्षा व्यय के पुनर्संतुलन और सशस्त्र बलों की लड़ाकू क्षमता बढ़ाने के उपायों हेतु सिफारिश करने के लिये एक समिति का गठन किया था, जिसने दिसंबर 2016 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की।

समिति की सिफारिशें: शांति क्षेत्रें में सैन्य फर्म्स और सेना के पोस्टल प्रतिष्ठानों को बंद करना।

  • सेना में लिपिक कर्मचारियों और ड्राइवरों की भर्ती के लिये मानकों में वृद्धि। राष्ट्रीय कैडेट कोर की दक्षता में सुधार।
  • प्रत्येक वित्तीय वर्ष के अंत में अनिर्दिष्ट पूंजीगत बजट के आत्मसमर्पण करने की वर्तमान प्रथा के विरुद्ध आधुनिकीकरण के लिये पर्याप्त पूंजीगत व्यय उपलब्ध कराने हेतु एक रक्षा बजट नियमावली की सिफारिश की गई है।