रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना

अगस्त 2021 में रक्षा मंत्रलय द्वारा यह घोषणा की गई है कि वह जल्द ही निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में देश में आठ रक्षा परीक्षण सुविधाओं की स्थापना हेतु अनुरोध प्रस्ताव (Requests For Proposal-RFPs) जारी करेगा।

उद्देश्यः सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रलय (MSMEs) और स्टार्टअप की भागीदारी पर विशेष ध्यान देने के साथ ही स्वदेशी रक्षा उत्पादन को बढ़ावा देना, देश में रक्षा परीक्षण बुनियादी ढांचे के अंतराल को कम करना।

  • ये RFPs रक्षा परीक्षण अवसंरचना योजना (Requests For Proposal-RFPs) के तहत जारी किये जाएंगे।
  • मेक इन इंडिया के तहत भारत ने देश में रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्रें में आयात पर निर्भरता को कम करने हेतु विनिर्माण आधार के विकास को उच्च प्राथमिकता दी है।