रक्षा उत्कृष्टता के लिए नवाचार (iDEX) पहल

iDEX रक्षा उद्योग के आधुनिकीकरण के उद्देश्य से आरम्भ की गई भारत सरकार की एक पहल है।

उद्देश्यः iDEX का उद्देश्य उद्योगों (जिसमें एमएसएमई, स्टार्ट-अप, व्यक्तिगत नवोन्मेषक, आरएंडडी संस्थान और शिक्षाविद शामिल हैं) को शामिल करके रक्षा और एयरोस्पेस में नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास कोः

  • iDEX आकर्षक उद्योगों को अनुसंधान और विकास करने के लिए वित्त पोषण तथा अन्य सहायता प्रदान करेगा।
  • iDEX को रक्षा नवाचार संगठन (DIO) द्वारा वित्त पोषित और प्रबंधित किया जाएगा तथा यह DIO की कार्यकारी शाखा के रूप में कार्य करेगा।