सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन (SAGE) पहल

जून 2021 में भारत के वृद्धजनों की सहायता के लिए सीनियर केयर एजिंग ग्रोथ इंजन (SAGE) पहल तथा पोर्टल की शुरुआत की गई।

  • सेज पोर्टल (SAGE Portal) विश्वसनीय स्टार्टअप्स के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों की देखरेख में उपयोगी उत्पादों तथा सेवाओं को प्रदान करने वाला ‘वन-स्टॉप एक्सेस’ होगा।

उद्देश्यः वरिष्ठ नागरिकों की दखभाल के लिये सेवाएं मुहैया कराने संबंधी क्षेत्र में रुचि रखने वाले उद्यमियों को सहयोग प्रदान करना।

हितधारकों के लिये उत्पादों, समाधानों और सेवाओं की पहचान करना, मूल्यांकन करना, सत्यापित करना, एकत्र करना तथा वितरित करना है। मंत्रलय इन चयनित स्टार्टअप के माध्यम से बुजुर्गों को उत्पादों तक पहुंचने में सक्षम बनाने के लिये एक सुविधा के रूप में कार्य करेगा।