राष्ट्रीय वृद्धजन नीति (आईपीओपी) के अनुसरण में, इस नीति के कार्यान्वयन का अवलोकन करने की दृष्टि से सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री की अध्यक्षता में वर्ष 1999 में एक राष्ट्रीय वृद्धजन परिषद गठित की गई।
कार्यः राष्ट्रीय वृद्धजन परिषद एनसीओपी वृद्धजनों के लिए नीति और कार्यक्रमों को तैयार करने और उन्हें कार्यान्वित करने के लिए सरकार सलाह देने हेतु एक सर्वाेच्च निकाय है।